• 'ऐसा लगता है जैसे मुगलों का राज है', फडणवीस सरकार पर आदित्य ठाकरे का हमला

    शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने रविवार को मीडिया से बातचीत में महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार की तुलना मुगलों के शासन से करते हुए भाजपा की मानसिकता पर सवाल उठाए और सरकार पर जनता का पैसा लूटने का आरोप लगाया

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने रविवार को मीडिया से बातचीत में महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार की तुलना मुगलों के शासन से करते हुए भाजपा की मानसिकता पर सवाल उठाए और सरकार पर जनता का पैसा लूटने का आरोप लगाया। 

    आदित्य ठाकरे ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज की भाजपा की मानसिकता वैसी ही है, जैसी पुराने समय में हमारे महर्षियों पर हमला करने वालों की थी। उन्होंने कहा, "आज मुंबई के हालात देख लीजिए, पुणे के हालात देख लीजिए, संभाजीनगर के हालात देख लीजिए, महिलाओं के हालात देख लीजिए। ऐसा लगने लगा है जैसे मुगलों का राज यहां चल रहा है। यही मानसिकता यहां छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करती है। यही लोग औरंगजेब की कब्र को समाधि समझते हैं।"

    उन्होंने राज्य के लोगों से अपील की कि वे भाजपा की इस कार्यशैली को समझें और अपने हितों की रक्षा करें। उन्होंने कहा कि शिवसैनिक हमेशा छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों पर चलते हैं और शिवसेना (यूबीटी) महाराष्ट्र की अस्मिता को कोई ठेस नहीं पहुंचने देगी।

    विधायक ने जोर देकर कहा कि महाराष्ट्र ने औरंगजेब को यहीं दफनाया था और "जो भी इस धरती पर गलत इरादे से आएगा, उसका यही हश्र होगा"।

    उन्होंने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वे विकास के नाम पर केवल अपनी जेब भर रहे हैं। पिछले दो साल में फंड का गलत इस्तेमाल हुआ है और इसकी पूरी जांच की जाएगी।

    उन्होंने भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि वे फंड की कमी का बहाना बनाते हैं, लेकिन हकीकत में पैसा गलत जगह जा रहा है।

    आदित्य ठाकरे ने गठबंधन सरकार में आपसी झगड़ों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद भी भाजपा और उनके सहयोगी दलों में मुख्यमंत्री के बंगले और पालक मंत्री पद को लेकर विवाद चल रहा है।

    उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भाजपा के किसी मंत्री ने कभी किसानों, महिलाओं या विद्यार्थियों के हित में कोई बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल दिखावे की राजनीति कर रही है और जनता की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रही।

    Mughal rule in Maharashtra Shiv Sena leader Aaditya Thackeray attacks  Devendra Fadnavis | Jansatta

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें